रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के पीएन बोस कंपाउंड निवासी नितेश कुमार की कांके रोड स्थित उत्पाद भवन में हुई मौत के अनुसंधानक ने रिम्स से पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल कर ली है.
लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अभी मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है, क्योंकि चिकित्सकों ने मौत की वजह को लेकर स्पष्ट रूप से मंतव्य नहीं दिया है. इसलिए उसका बिसरा सुरक्षा रखा गया है.
बिसरा को अब पुलिस न्यायालय की अनुमति पर जांच के लिए एफएसएल के पास भेजेगी, ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके. जानकारी के अनुसार नितेश की हत्या को लेकर उसकी बहन की शिकायत पर सात जनवरी को गोंदा थाना में केस दर्ज हुआ था.