हजारीबागः बरही के करियातपुर, नई टांड़ में स्व.रुपेश पांडेय की प्रतिमा जल्द अधिस्ठापित होगी. गुरुवार को हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कार्यालय में बरही वासियों को स्व.रुपेश पांडेय की प्रतिमा भेंट की. रूपेश पांडेय की हत्या भीड़ द्वारा कर दिया गया था. जिसके बाद से लगातार विधायक मनीष जायसवाल मृतकों के परिजनों के साथ खड़े थे. स्व. रूपेश पांडेय के अंतिम यात्रा से लेकर उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मनीष जायसवाल सड़क से लेकर सदन तक लगातर संघर्ष किए थे. साथ ही आर्थिक रूप से भी मृतक के परिजनों को सहयोग किया था.
बरही से प्रतिमा लेने पहुंचे लोगों ने बताया की विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास का ही प्रतिफल रहा की स्व.रुपेश पांडेय के मामले में सीबीआई जांच चल रही है. जल्द न्याय की उम्मीद जताई जा रही है. लोगों ने कहा कि आज ही यह प्रतिमा स्व.रुपेश पांडेय के परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक इसे अधिस्ठापित किया जायेगा.
सदर विधायक कार्यालय में विशेषरूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, रसोइया धमाना के पंसस प्रमोद कुमार यादव, नागेश्वर यादव, विजय यादव, मिथिलेश यादव सहित कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा और अन्य लोग बरही से प्रतिमा लेने पहुंचे थे. सभी ने विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया.
रिपोर्टः शशांक शेखर