हैवान बना टीचर, छात्र को डंडे से पिटा

कैमूर : राज्य में सरकार का मिजाज क्या बदला अब तो कैमूर में शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का डर भी नहीं रहा। समय से पहुचने वाले शिक्षक अब फिर बे लगाम होते दिखाई पड़ रहे है। मीडया के समक्ष शिकायते भी प्रकाश में आ रही है। शिक्षक अब इतना बेखौफ होते दिखाई पड़ रहे है कि बिना गलती के छात्र की तोड़ाई कर रहे हैं। तोड़ाई भी कम नहीं बल्कि जी भर के खुन्नस निकाल रहे है। शिकायत करने पहुंचे अभिभवक को ही विद्यालय में नामांकित छात्र का नाम काटे जाने की धमकी भी दे रहै है। ताजा मामला कैमूर जिले के मोहनिया स्थित अमरपुरा विद्यालय का है

कैमूर जिले के एक सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी की छात्र के साथ एक शिक्षक द्वारा बुरी तरह से मारपीट कर घायल करने ने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं शिकायत करने पहुंची छात्र की माता के साथ अभद्रता और विधायलय से नाम काटने की भी धमकी दिए जाने का का मामला प्रकाश में आया है। मामला मोहनिया प्रखंड स्थित अमरपुरा प्राथमिक विद्यालय का है। छात्र की पिटाई से डरी माता ने घर में कोई पुरुष अभिभावक न होने से इसकी शिकायत विभागीय अधिकरियों से नहीं कर पाई।

इस संबंध में शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र की मां ज्ञानी देवी ने बताया कि स्कूल के एक छात्र और उनके बेटा जो पांचवी का छात्र है। आपस में मारपीट कर लिए थे। जब इसकी शिकायत करने विद्यालय पहुंची तो मां के ही सामने छात्र की जमकर इतनी पिटाई के शरीर के पिछले हिस्से में गांठ आ गई। इतना ही नहीं छात्र की मां के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए शिक्षक ने स्कूल से नामांकन काटे जाने की धमकी दी। छात्र विष्णु गोंड ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह स्कूल गया था।स्कूल के शिक्षक जो अमरपुरा गांव के ही निवासी गोरख नाथ राम ने बिना गलती के ही मुझे छड़ी से मारने लगे।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img