छपरा : छपरा जिले के पानापुर प्रखंड से चौंकाने वाली खबर आई है। जहां जिंदा लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) में ‘मृत’ घोषित कर दिया गया है। ये सब तब सामने आया जब दावा आपत्ति की समय बीत चुकी थी। मामला बकवा पंचायत के धनौती गांव स्थित बूथ संख्या-71 और 72 का है जहां तीन जीवित लोगों को मृत दिखा दिया गया है। बूथ संख्या-71 पर शारदा देवी और उनके बेटे राजीव रंजन और बूथ संख्या-72 पर रजनीश कुमार सिंह को ‘मृत’ बताकर सूची से बाहर कर दिया गया। जब इन लोगों ने सूची देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पानापुर BDO ने तत्काल ही दोनों BLO से संपर्क कर उनका नाम सुधार करवा दिया
हालांकि यह मामला सामने आने के बाद पानापुर बीडीओ ने तत्काल ही दोनों बीएलओ से संपर्क कर उनका नाम सुधार करवा दिया। इस मामले में पीड़ित रजनीश कुमार ने बताया कि वे जीवित हैं और दस्तावेज भी उपलब्ध थे, लेकिन बीएलओ कार्य में लापरवाही और अनदेखी से उनका नाम मृत की सूची में डाल दिया गया है। वहीं दूसरी तरह पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटे जमशेदपुर में गाए है, इसी बीच उनका नाम भी मृत बताया गया है।
यह भी पढ़े : 10 सितंबर को चुनाव आयोग की बड़ी बैठक, देशभर में एक साथ SIR लागू करने पर चर्चा
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights