थाना प्रभारी पर ट्रक ड्राइवरों ने लगाया मारपीट का आरोप

ट्रक ड्राइवरों ने उच्चधिकारियों को से की शिकायत, विवेकानंद दुबे सस्पेंड

चान्हो (रांची) : थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे पर ट्रक ड्राइवर और मालिकों ने मारपीट का आरोप लगाया है.

ट्रक मालिकों ने आरोप लगाया है कि बालू लेकर मैक्लुस्कीगंज से बीजूपाड़ा की ओर आ रहे थे,

इसी क्रम में रमदगा जंगल के समीप थाना प्रभारी ने चार बालू लदे टर्बाे को रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट की.

50-50 हज़ार रुपए देने की मांग

उसके बाद ड्राइवर से सभी बालू चालक के मालिक यासीन अंसारी, अत्ताउल्लाह मुजाहिर अंसारी,

कृष्णा यादव, शमशुल हक को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया और

वरीय पदाधिकारी को पैसे देने के नाम पर 50-50 हज़ार रुपए की मांग की.

पैसे नहीं देने पर थाना प्रभारी और थाना के मुंशी ने ट्रक ऑनर व ड्राइवरों को जमकर पिटाई की.

जिसके बाद ड्राइवर किसी तरह वहां से घर पहुंचे.

थाना प्रभारी ने आरोप को बताया बेबुनियाद

ट्रक मालिकों ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व पुलिस के उच्च अधिकारियों को इस मामले पर

कार्रवाई करने की मांग की है. दूसरी और थाना प्रभारी विवेक आनंद दुबे ने इस मामले को बेबुनियाद बताया है.

बताया जाता है कि रमदगा जंगल के समीप थाना प्रभारी ने चार बालू लदे टर्बाे को रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट की उसके बाद ड्राइवर से सभी बालू चालक के मालिक यासीन अंसारी, अत्ताउल्लाह मुजाहिर अंसारी, कृष्णा यादव, शमशुल हक को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया और पैसे देने की मांग की.

ट्रक ऑनर को बेरहमी से की पिटाई

पैसे नहीं देने पर ट्रक ऑनर को बेरहमी से पिटाई की गई इस संबंध में सभी मालिकों ने

थाना प्रभारी के बर्बरता पूर्ण रवैया के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए जिला के वरीय पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. मामले को वरीय पदाधिकारियों को भी अवगत कराया गया. इस पर ग्रामीण एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएसपी अमीनेस नैथानी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई.

थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे सस्पेंड

मामले की जांच के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे को सस्पेंड कर दिया है. उनकी जगह नए थाना प्रभारी के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार को चान्हो थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.

रिपोर्ट: इल्ताफ अंसारी

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img