मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी के निदेशक मंडल की बारहवीं बैठक सम्पन्न 

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (JIADA) के निदेशक मंडल की बारहवीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, प्रधान सचिव वित्त विभाग-सह-निदेशक जियाडा श्री अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग-सह-निदेशक जियाडा श्री अमिताभ कौशल, सचिव, उद्योग विभाग-सह-निदेशक जियाडा श्री जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव, भवन निर्माण विभाग श्री सुनील कुमार, उद्योग निदेशक-सह-प्रबंध निदेशक जियाडा श्री भोर सिंह यादव, बोकारो एवं आदित्यपुर जियाडा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक उपस्थित थे।

झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (JIADA) के निदेशक मंडल की बारहवीं बैठक में इन प्रस्तावों पर मिली स्वीकृति.

▪️आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सप्तम् चरण के समीप IT उद्यम के प्रयोजनार्थ, आरक्षित रकवा-2.89 एकड़ भूमि को शैक्षणिक संस्थान एवं व्यवसायिक इकाईयों हेतु आरक्षित करने की स्वीकृति भूतलक्षी प्रभाव से देने की सहमति दी गई।

▪️सर्वश्री अंजानिया इस्पात लिमिटेड को पूर्व में आवंटित भूखण्ड सं०-NS-27, रकबा -10000 वर्गफुट भूखण्ड के बदले में अन्यत्र भूखण्ड का दखल कब्जा देने की स्वीकृति दी गई।

▪️ जियाडा के आदित्यपुर प्रक्षेत्र अन्तर्गत पूर्वी सिंहभूम के मौजा-रोवाम, मुर्गागुटू एवं तेतुलडांगा में अवस्थित औद्योगिक इकाईयों हेतु बिजली आपूर्ति करने के लिये सब-स्टेशन अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई।

▪️M/s Orient Craft Fashion Park One LLP होटवार औद्योगिक क्षेत्र, राँची के द्वारा 18.00 एकड़ भूमि प्रत्यर्पित करने के पश्चात् राजस्व मद में बकाया एवं अन्य राशि के समायोजन के उपरांत जमा आधिक्य राशि 9.87.47.152.00 (नौ करोड़ सतासी लाख सैंतालीस हजार एक सौ बावन रूपया) मात्र को इकाई के वित्त पोषित संस्थान Yes Bank Ltd, New Delhi को वापस करने के प्रस्ताव पर नियमानुसार संलेख को कैबिनेट की बैठक में लाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

▪️ स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार के संकल्प के आलोक में प्राधिकार के कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।

▪️जियाडा अन्तर्गत विभिन्न प्रक्षेत्रों में आकस्मिक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के रख-रखाव हेतु क्षेत्रीय निदेशक द्वारा व्यय की जानेवाली राशि से संबंधित वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजित के SOP की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

▪️जियाडा, संथाल परगना प्रक्षेत्र अंतर्गत दुमका जिला के जामा अंचल के खिजुरी मौजा में हस्तांतरित 2.86 एकड़ भूमि राईस मिल की स्थापना हेतु भूमि आरक्षित करने की स्वीकृति दी गई।

▪️ जियाडा अन्तर्गत राँची प्रक्षेत्र, आदित्यपुर प्रक्षेत्र एवं संथाल परगना प्रक्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचना निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग द्वारा तैयार डी०पी०आर० पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

▪️ जियाडा, आदित्यपुर प्रक्षेत्र में संविदा पर नियुक्त 12 अदद कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर जियाडा निदेशक मंडल के निर्णय उपरांत संविदा पर नियुक्त के 12 संविदा कर्मियों के महंगाई भत्ता को स्वीकृत करते हुए भविष्य में सदृश मामलों के लिए प्रबंध निदेशक को प्राधिकृत किया गया।

▪️ जियाडा के चारो प्रक्षेत्रों में Facility Management Plan तैयार करने हेतु अनुभवी परामर्शी की नियुक्ति की स्वीकृति दी गई।

▪️जियाडा रॉची प्रक्षेत्र अवस्थित सिल्क पार्क ईरबा में बुनकर सेवा केन्द्र, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार को निःशुल्क/सशुल्क अस्थायी रूप से कार्यालय भवन हेतु स्पेस उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई।

▪️झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार का वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की स्वीकृति दी गई।

▪️ झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के जियाडा मुख्यालय एवं चारो प्रक्षेत्रों यथा-रॉची, आदित्यपुर, बोकारो एवं संथाल परगना का वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक का आंतरिक अंकेक्षित प्रतिवेदन अनुमोदित किया गया।

Related Articles

Video thumbnail
CM हेमंत सोरेन 9 दिवसीय विदेश दौरे के बाद लौट रहे रांची, आते ही DGP के कार्यकाल पर क्या लेंगे फैसला?
06:06
Video thumbnail
सेना को एक्शन लेने की छूट देने के बाद पीएम की बैठक के मायने क्या
05:42
Video thumbnail
आलमनगर में JDU के नरेंद्र नारायण यादव को रोकने के लिए महागठबंधन करे तो क्या करे? सामने RJD या VIP?
13:10
Video thumbnail
विधायक जयराम महतो का सरकार पर हमला | #viralShorts | 22Scope
00:27
Video thumbnail
झारखंड की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Top Stories | April 29, 2025
20:12
Video thumbnail
DSPM University को लेकर छात्रों ने रखी शर्तें, तालाबंदी की धमकी पर क्या बोला प्रबंधन | Ranchi News
06:05
Video thumbnail
एक कमरे की यूनिवर्सिटी ने मंत्री हफीजुल को दी डॉक्टरेट की उपाधि, न कोई फोन उठाने और न बताने वाला
11:06
Video thumbnail
Bihar Election 2025: मंत्री संतोष सुमन ने बताया क्यों जीतेगा NDA, पिता जीतन मांझी की क्यों की तारीफ
32:25
Video thumbnail
जयराम के न्यूज़ 22Scope से खास बातचीत के दौरान JLKM की रणनीति पर दिये जवाब के क्या हैं मायने
05:33
Video thumbnail
बोले जयराम महतो, एक भारत 5 ट्रिलियन इकॉनमी वाला दूसरा 5KG अनाज वाला, ऐसा कैसे चलेगा
06:58
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -