अमेरिका ने जो कहा वही किया : ISIS-K के हमले के जवाब में अमेरिकी सेना ने की एयरस्ट्राइक

काबुल बलास्ट का लिया बदला

48 घंटे के भीतर साजिशकर्ता ISIS-K के आतंकी को मार गिराया

काबुल : अमेरिका ने जो कहा वही किया। जी हां अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर ISIS-K के हमले के जवाब में अमेरिकी सेना ने एयरस्ट्राइक की है। शनिवार को अपने 13 सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिकी सेना ने ISIS-K ठिकाने को हवाई हमले में निशाना बनाया।

सूत्रों के अनुसार अमेरिकी सेना ने काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को भी ढेर कर दिया है। एयर स्ट्राइके के बाद अमेरिका के काबुल एयरपोर्ट से लोगों को हटने के लिए कहा है। अमेरिका को आशंका है कि काबुल एयरपोर्ट पर फिर से आतंकी हमला हो सकता है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में आतंकी संगठन ISIS-K के ठिकानों को ड्रोन हमले के जरिए निशाना बनाया गया।

48 घंटे में अमेरिका ने लिया बदला

नांगहार को आईएसआईएस का गढ़ माना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में कथित साजिशकर्ता मारा गया है। यूएस सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अमेरिका ने आईएसआईएस-के खिलाफ 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला करने वालों नहीं छोड़ने की बात कही थी।

आम नागरिक के मारे जाने की खबर नहीं

राहत की बात यह रही कि इस हमले में किसी आम नागरिक के मारे जाने की खबर नहीं है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी इस हमले की पुष्टि कर दी है। सेंट्रल कमांड के कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में एक एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। शुरुआती संकेतों के मुताबिक हमने टारगेट को मार गिराया है।

अमेरिकी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में एयरपोर्ट के आस-पास एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। खतरे को देखते हुए काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने एयरपोर्ट जा रहे अमेरिकी नागरिकों के लिए अमेरिकी दूतावास ने एडवाइजरी भी जारी की है।

पेंटागन ने जारी किया बयान

पेंटागन ने अपने जारी बयान में कहा कि अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के बाद बाइडन प्रशासन के पास इसी तरह के हमले का विकल्प खुला रहेगा। बाइडन ने काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद गुरुवार को कहा था कि अमेरिका ने ही इस हमले को भूलेगा और न ही माफ करेगा। उन्होंने सेना को जवाबी कार्रवाई की तैयारी करने के आदेश दिए थे।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + twelve =