गया: नीति आयोग के सीईओ के द्वारा भारत के चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने की घोषणा के बाद पूरे देश में हर्ष का माहौल है। मामल में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी हम चौथे पायदान पर हैं लेकिन 2027 से 2030 तक में तीसरे पायदान पर होंगे और 2047 तक पहले। उन्होंने कहा कि PM नरेंद्र मोदी का एक ही उद्देश्य है भारत को विकसित राष्ट्र बनाना जबकि महागठबंधन के लोगों का उद्देश्य है कि कैसे PM बनेंगे।
PM मोदी का जो विजन है उसमें हमलोग उन्हें पूरा समर्थन दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप यादव के अनुष्का यादव के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कहा कि चंद्रिका बाबु एक प्रतिष्ठित राजनेता हैं। उनकी बेटी से तेज प्रताप यादव की शादी हुई और फिर उसे नकार दिया गया यह तो जगजाहिर है। अभी मामला कोर्ट में चल रहा है। चंद्रिका बाबु की बेटी के साथ अत्याचार करने का कोई औचित्य नहीं था।
यह भी पढ़ें – तेज प्रताप- लालू परिवार की भटकती राजनीति
वहीं राजद के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू राम बताये जाने पर उन्होंने कहा कि इन लोगों को सिर्फ सत्ता परिवर्तन से मतलब है। ये लोग चाह रहे हैं कि कैसे जल्दी से जल्दी सत्ता में आयें और इसी वजह से ये लोग उल्टा सीध बोलते रहते हैं। नीतीश कुमार एक सफल मुख्यमंत्री हैं। हमलोग 2025 में भी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और एक बार फिर सरकार बनायेंगे। 2025 में हमलोग 225 से अधिक सीट जीतेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – ‘मोहब्बत की सजा’, Lalu ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट