रांची : बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि वर्तमान की हेमन्त सरकार के करनी और कथनी में बहुत फर्क है. सत्ता में आने से पहले कुछ और बात कहते हैं और सत्ता में आने के बाद कुछ और कह रही है.
जेपीएससी छात्र और बीजेपी विधायकों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर कहा कि ये सरकार संवैधानिक अधिकारों का हनन करना चाहती है. ये सरकार, बाय नेम्ड एफआइआर विधायकों पर किया जाना इसी बात को दर्शाता है कि लोगों की आवाज को लाठी के बल पर दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन बीजेपी आंदोलन से भागने वाली पार्टी नहीं है. छात्रों के अधिकार को खोने नहीं देंगे, हम सभी मिलकर लगातार संघर्ष करेंगे.
रिपोर्ट : मदन सिंह