घर में लगा वाटर पंप उगलने लगा डीजल, जांच को पहुंचे अधिकारी

नगर के चरित्रवन इलाके की घटना

पीएचइडी के अधिकारियों ने किया सैंपल कलेक्ट

बक्सर:  बक्सर थाना क्षेत्र के चरित्रवन इलाके में एक घर में लगाए गए वाटर पंप से डीजल निकलने की बात सामने आई है. इस बात की चर्चा देखते ही देखते पूरे नगर में आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों के साथ साथ अधिकारी और पत्रकार भी मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच होने लगी.

प्रथम दृष्टया सभी ने यही पाया कि जो पानी मोटर पंप से निकल कर आ रहा है. उस पानी में डीजल अथवा केरोसिन मिला हुआ है.

बाद में पीएचइडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वाटर सैंपल कलेक्ट कर उसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण कार्य से जुड़े शिवानंद राय ने चरित्रवन इलाके में स्थित अपने घर में वह पूरे परिवार के साथ रहते हैं.

बीते 4 जुलाई को उनकी पत्नी भगवती देवी ने सबसे पहले पानी में डीजल मिले होने की शिकायत की.

पहले तो इस बात पर किसी ने विश्वास नहीं किया लेकिन फिर जब सबने पानी की गंध सूंघी तो सब को यह एहसास हो गया कि पानी में डीजल अथवा केरोसिन मिला हुआ है.

फिर भी पहले दिन तो किसी ने यह बात बाहर के किसी व्यक्ति को नहीं बताई. लेकिन यह सिलसिला लगातार जारी रहा.

घर वालों के द्वारा अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई. शिवानंद राय ने बताया कि यह घर उनके ससुर ने बनाया था जहां वाटर पम्प के लिए. तकरीबन ढाई सौ फीट नीचे तक पाइप डाली हुई है.

इसके पूर्व इस तरह की कोई बात कभी सामने नहीं आई थी. उन्होंने दावे से कहा कि निश्चय ही नीचे तेल का स्रोत है. जिसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा.

Share with family and friends: