सुबह कोहरे के साथ पुरे राज्य में मौसम साफ व शुष्क रहेगा

सुबह कोहरे के साथा होने के बाद पुरे राज्य में दिन में मौसम साफ व शुष्क रहेगा

रांची:   सुबह कोहरे के साथा होने के बाद पुरे राज्य में दिन में मौसम साफ व शुष्क रहेगा. अगले तीन दिन तक न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक कमी आने की संभावना है. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी.

रांची में पिछले 24 घंटे में 33.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी है, जबकि, एक जनवरी 2024 से गुरुवार तक रांची में 58 मिमी बारिश हुई है.

19 फरवरी को एक बार फिर से मौसम में बदलाव के संकेत है. 17 फरवरी के बाद एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमालय के आसपास के क्षेत्र में  बर्फबारी होने के कारण मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा बादल छाये रहेंगे, ठंडी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. इस बीच मौसम विभाग ने रांची, खूंटी, गुमला जिला में येलो अलर्ट व सिमडेगा, पूर्व व प सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

विभाग ने मौसम में अचानक हुए बदलाव से खास कर ओलावृष्टि को लेकर किसानों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है. ओलावृष्टि के कारण टमाटर सहित सब्जियों को नुकसान हो सकता है.  दलहनी फसलों में फुफूंद रोग देखा जा सकता है. किसानों को किसी भी परिस्थित से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.तैयार फसलों को कटाईकर सुरक्षित स्थानों पर रखने का निर्देश दिया गया है.

 

Share with family and friends: