सीतामढ़ी : बेलसंड थाना के क्षेत्र के लोहासी गांव से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला को उसके पटीदारों ने ही अर्धनग्न कर पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर जब महिला शिकायत करने थाना पहुंची तो पुलिसकर्मियों के द्वारा केश दर्ज नही किया गया. घटना 9 नवंबर की है. नरेश साह की पत्नी गीता देवी को उस वक्त नग्न कर पीटा जा रहा था जब उसके बच्चे को उनके ही पटीदार के द्वारा पीटा जा रहा था, तो पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ बेटे को छुड़ाने गई. उसके बेटे को छोड़कर कर मां के साथ जमकर लात घुसे चलाए गए. इतना ही नहीं महिला के शरीर पर पहने वस्त्र को भी फाड़ दिया गया और उसके बेटी को भी धक्के मारकर भगा दिया. कुछ ही देर में गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गए और मामले को शांत कराया और महिला को पीएचसी में भर्ती कराया.
बाद में जब इसकी शिकायत करने महिला थाना पहुंची तो थानेदार ने उसे बाद में आने के लिए कहकर शिकायत दर्ज नहीं की. मगर, पिटाई की घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था. इसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और काफी दिनों के बाद स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया.
रिपोर्ट : शक्ति