Seraikela: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह करीब 6 बजे रूपा देवी नामक महिला अचानक घर से बाहर निकलीं और पास के कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार रूपा देवी अपने पति रोशन कुमार सिन्हा के साथ मंगलवार को ही पदमपुर में बबलू वास्के के मकान में किराए पर रहने आई थीं। रोशन कुमार SGA सिक्योरिटी कंपनी में कार्यरत हैं और घटना की रात लगभग 9:30 बजे अपनी ड्यूटी पर गए थे।
सुबह तड़के रूपा देवी अकेले घर से बाहर निकलीं। ग्रामीणों ने बताया कि वह सीधी कुएं की ओर बढ़ीं और बिना किसी झिझक के उसमें कूद गईं। कुएं में गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से उन्हें बाहर निकाला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे:
घटना की सूचना मिलते ही झामुमो के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, कांड्रा थाना पुलिस और मृतका के पति मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। स्थानीय लोगों ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि महिला सिर्फ एक दिन पहले ही इस इलाके में रहने आई थी, जिससे सभी स्तब्ध हैं।
Highlights

