विवि व कॉलेजों के कार्य अब डिजिटल मोड में होंगे

रांची: उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने विवि व कॉलेजों का कामकाज पूरी तरह से डिजिटली करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है. अब लगभग सभी कार्य पोर्टल के माध्यम से होंगे.

ऐसा कार्य में सुगमता लाने सहित पारदर्शिता रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष से इसे पूरी तरह से लागू करने का लक्ष्य रखा है.

सचिव राहुल पुरवार व उच्च शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह इस कार्य को अंतिम रूप में देने में लगे है, विवि व कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन निर्धारण व वेरिफिकेशन का अब तक मैन्युअल कार्य होने से हो रहे विलंब को देखते हुए विभाग ने इसके लिए अलग से पोर्टल बनाने का निर्णय लिया है.

इसका नाम पे फिक्सेशन एंड वेरिफिकेशन पोर्टल रखा है. नयी योजना के तहत अब इंप्लिमेंटेशन ऑफ लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) की भी स्थापना की जा रही है.

Share with family and friends: