विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला : आज होगा उद्घाटन, 2 डिप्टी CM सहित कई मंत्री होंगे शामिल

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला : आज होगा उद्घाटन, 2 डिप्टी CM सहित कई मंत्री होंगे शामिल

गया : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महासंगम-2024 का विधिवत उद्घाटन आज यानी 17 सितंबर को 12:30 बजे विष्णुपद मंदिर के समीप किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित कई विधायक एवं गणमान्य लोग शामिल होंगे। उद्घाटन को लेकर विष्णुपद मंदिर के समीप भव्य पंडाल बनाया गया है। वहीं कई शिविर भी लगाए गए हैं।

आपको बता दें कि शिविर के माध्यम से तीर्थयात्रियों को विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जाएगी। उद्घाटन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद होंगे। यह पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू होकर दो अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री विभिन्न पिंड वेदियों पर अपने पितरों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए श्राद्ध एवं तर्पण कर्मकांड करेंगे। तीर्थ यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए जिला प्रशासन ने कई तरह की व्यवस्था कर रखी है। तीर्थ यात्रियों के आवासन, पार्किंग, सुरक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की बेहतर व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़े : गया पाल पंडों के पास 400-500 सालों का बही खाता, सैकड़ों साल पहले पिंडदान करने वाले का मिल जाएगा नाम

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: