अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से आए पूजित अक्षत कलश का रामरेखा धाम में हुआ पूजा

सिमडेगाः अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा हेतु सिमडेगा आयोग पूजित अक्षत कलश का सिमडेगा के रामरेखा धाम में सोमवार सुबह 9 बजे विधि-विधान के साथ विश्व हिंदू परिषद के द्वारा पूजा किया गया।

भगवान के चरणों में निमंत्रण देकर प्रार्थना की

भगवान राम सहित गुफा के सभी भगवान के चरणों में निमंत्रण देकर भव्य तरीके से कार्यक्रम संपन्न होने का प्रार्थना किया गया। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि 500 सालों के तपस्या के बाद अयोध्या में मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा हो रहा है। जिसके लिए निमंत्रण देने हेतु अक्षत आई है।

ये भी पढे़ं- केंद्र सरकार का आर्टिकल 370 हटाने का फैसला सहीः सुप्रीम कोर्ट

अक्षत को सिमडेगा के सभी मंदिरों में ले जाकर पूजा करवाई जाएगी और 1 जनवरी से घर-घर बांटने का काम किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Share with family and friends: