नप गए अधिकारी, पुलिस की गाड़ी के बोनट पर युवक ने काटा केक

पटना : बिहार सहित पटना में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। राजधानी पटना में भी लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बावजूद ऐसा लग रहा है कि पटना में पुलिस बेपरवाह है। लापरवाही से जुड़े मामले में वरीय अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए एक एसआई को सस्पेंड कर दिया है। पूरा मामला पुलिस की गाड़ी के बोनट पर केक काटने से जुड़ा हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद कार्रवाई की गई है। वीडियो पटना के वीआईपी इलाके बोरिंग रोड का है जो करीब एक महीना पुराना है।

सोशल मीडिया पर डायल-112 की गाड़ी के बोनट पर केक काटने से संबंधित एक वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस वीडियो की सत्यता की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सचिवालय-2 पटना के द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि उक्त वीडियो श्रीकृष्णापुरी थाना में कार्यरत डायल-112 की गाड़ी की है। जांच में पाया गया कि यह घटना पुअनि संजय कुमार की लापरवाही की वजह से घटना घटित हुई है। उक्त लापरवाही के आलोक में पुअनि संजय कुमार को निलंबित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पटना पुलिस में चलाया विशेष अभियान

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: