मां सरस्वती की प्रतिमा को युवक ने किया खंडित,युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

रांची: सिदरौल बाजार के समीप किंग स्टार क्लब के सरस्वती पूजा पंडाल में प्रतिमा विखंडित करने से पूजा समिति के लोग आक्रोश में आ गए।

हुआ यूं कि गुरुवार की रात लगभग 11:30 बजे क्लब के सभी सदस्य पंडाल से अपने-अपने घर चले गए थे।

उस वक्त पूजा पंडाल में कोई नहीं था। कुछ देर बाद सदस्य जब लौटे तो देखा कि मां सरस्वती की प्रतिमा नीचे गिरी हुई है और सिर गायब है।

तुरंत इसकी सूचना नामकुम पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर छानबीन में जुट गई।

कुछ देर के बाद सिदरौल निवासी मंगल लकड़ा हाथ में टांगी लेकर पंडाल की ओर आ रहा था। लोगों ने उससे पूछताछ की तो बताया कि एक युवक उसके घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसे ही खदेड़ते हुए वह यहां पहुंचा है।

इसके बाद वहां के लोगों के साथ पुलिस ने रात में ही छानबीन शुरू की। इस दौरान एक युवक को पैदल जाते देखा गया, उसे आवाज देकर रोका।

जांच की तो उसके जैकेट के अंदर से महिलाओं के कपड़े बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि प्रतिमा का सिर उसके कमरे में है और मंगल के घर में भी उसी ने घुसने का प्रयास किया था।

पुलिस उसे पकड़कर थाना ले गई। खंडित प्रतिमा में मूर्तिकार ने सिर को जोड़ा और पूजा के लिए तैयार किया। युवक सिदरौल में गौरी साह के मकान में पिछले छह महीने से किराएदार के रूप में रह रहा है।

उसका नाम राहुल कुमार सिंह (24) है। वह रामगढ़ दुलमी के हरहत कंडेर गांव का रहनेवाला है। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया में राहुल की मानसिक स्थिति कमजोर लग रही है।

थाना पहुंची राहुल की बहन ममता ने बताया कि राहुल ने इंटर तक पढ़ाई की है। इस तरह की हरकत उसने पहले कभी नहीं की है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img