एएसआइ व सिपाही को युवक ने सड़क पर पटक कर पीटा

रांची: ड्यूटी के दौरान तैनात पंडरा ओपी के एएसआइ राधेश्याम राम और सिपाही कृपा शंकर सिंह को बोकारो के एक युवक ने सड़क पर पटक कर जम कर लात-घूंसे से पीटा. मामले में एएसआइ ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवक को पकड़ लिया गया है, आवेदन में एएसआइ ने मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने को
लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि वे 15 दिसंबर को गश्त के दौरान रात 11:45 बजे पिस्का मोड़ स्थित नारायण गेस्ट हाउस के पास पहुंचे.

ये भी देखें- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कितना असरदार बता रहीं कांग्रेसी MLA अम्बा प्रसाद

देखा कि वहां पर जाम लगा हुआ है. एक बाइक पर सवार दो युवक बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी कर वाहनों को रोके हुए हैं. पुलिस गाड़ी को देख उसमें से एक युवक मौके से भाग गया. जबकि दूसरा युवक वहां खड़ा रहा. उससे वाहन रोकने का कारण पूछने पर वह उम्र हो गया.

उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि वह यहां का लोकल है. उसे कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना. पुलिस को गंदी-गंदी गालियां देने लगा. वीं उतरवाने की धमकी दी. इसके बाद मेरी वर्दी का कॉलर पकड़
ये भी पढ़ें-स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत
कर मुझे जोर से लात-घूंसा मारते हुए सड़क पर पटक दिया. साथ में मौजूद हवलदार राज केश्वर सिंह ने मुझे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी युवक ने धक्का मार दिया. इसी क्रम में थाना के दो आरक्षी शैलेश कुमार सिन्हा व कृपा शंकर तिवारी भी भीड़ देखकर वहां पहुंच गये. उनके द्वारा भी युवक को समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह नहीं माना, युवक ने सिपाही कृपा शंकर सिंह को भी लात-घूंसे से मारकर सड़क पर पटक दिया. मारपीट के कारण उन्हें गंभीर चोट आयी है. काफी जद्दोजहद के बाद युवक पर काबू पाया गया और उसे पंडरा ओपी लाया गया. उसने अपना नाम विशाल कुमार सिंह (27 वर्ष) बताया. वह बोकारो जिला के बेरमो थाना अंतर्गत करगली बाजार पानी टंकी के पास का रहनेवाला है. थाना से एएसआइ और सिपाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

Share with family and friends: