Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

जमशेदपुर : दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था युवक

जमशेदपुर : दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था युवक- आदित्यपुर में

आरआईटी थाना क्षेत्र के बंता नगर में बुधवार की रात एक बदमाश ने

21 वर्षीय एक युवक संजय महतो की गोली मारकर हत्या कर दी.

युवक अपने मोहल्ले बंता नगर में ही खड़ा था और अपने दोस्तों से बात कर रहा था.

तभी वहां हत्यारोपी दीपक भोय पहुंचा और

उसने पिस्टल सटाकर संजय महतो के सीने में गोली मार दी.

फायरिंग की आवाज सुनते ही वहीं खड़ा मृतक संजय महतो का भाई शष्टी महतो घटना स्थल पर पहुंचा. वहां और भी दोस्त खड़े थे. सभी ने ऑटो से संजय महतो को सीधे साकची के एमजीएम अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपी दीपक भोय ने मारी गोली

बता दें कि संजय महतो दीपक भोय के साथ पहले से विवाद चल रहा है. दीपक भोय बदमाश किस्म का आदमी है. वह कई बार जेल जा चुका है. वह पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचा था और युवक को गोली मार दी. मृतक संजय महतो के भाई शष्टी महतो ने बताया कि उसका भाई संजय बस्ती में ही दोस्तों से बात कर रहा था. तभी हत्या की यह वारदात हुई.

जांच में जुटी पुलिस

हत्यारोपी दीपक भी बंता नगर का ही रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस एमजीएम अस्पताल भी पहुंची है. मामले की छानबीन चल रही है. संजय महतो आरआईटी में ठेका मजदूर था. उसके पिता कंडरू महतो उषा मार्टिन में काम करते हैं.

Next Post : राज्यपाल रमेश बैस ने पीएम मोदी और शाह से की मुलाकात, झारखंड में चढ़ा सियासी पारा

JAMSHEDPUR XLRI : श्रीलंका में आया संकट, भारत के लिए है सबक, एक्सपीजीडीएम की ओर से पैनल डिस्कशन का आयोजन

रिपोर्ट: लाला जब़ी

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe