Monday, August 18, 2025

Related Posts

युवक का तालाब में तैरता हुआ लाश बरामद, हत्या की आशंका

पटना सिटी/मधेपुरा : पटना सिटी क्षेत्र के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के माधोपुर के पास एक तालाब में अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई है। शरीर पर चाकू के निशान है। वहीं युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या किया गया है। बताया जाता है कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के पांच प्रशासन को यह सूचना मिली कि युवक की तालाब गांव के ही समीप में है, उसमें तैरते हुए नजर आया है।

पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर कर रही है जांच

वहीं प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की लाश को निकाल लिया है और जांच में जुट गई है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पास में ही एक टेंपो लगा था। प्रशासन में बताया कि युवक को पत्थर से कुचलकर मारा गया है। वहीं चाकू से भी कई वार किया गया है जिसकी पहचान की जा रही है। अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। प्रशासन ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही मामला का पता चलेगा कि आखिर यह युवक कौन है।

यह भी देखें :

पुलिस प्रशासन ने टीम गठित कर जांच का आदेश दे दिया है

वहीं पुलिस प्रशासन ने टीम गठित कर जांच का आदेश दे दिया है। इसकी पहचान के लिए भी आस-पास के लोगों की मदद ली जा रही है कि कहां का आदमी है। प्रशासन का कहना है कि टेंपो चालक भी हो सकता है। क्योंकि युवक के पास टेंपो भी है लेकिन यह जांच का विषय है। जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर युवक कौन है और कहां का है। घटना का अंजाम किसने दिया यह तो जांच का विषय है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मधेपुरा में धान के खेत में व्यक्ति का गला रेता हुआ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलो पंचायत स्थित बेलोडीह में सोमवार सुबह करीब सात बजे नहर किनारे धान के खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का गला रेता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खाड़ी वार्ड-14 निवासी सबुतलाल यादव के बेटे जसवंत कुमार (40) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मधेपुरा में धान के खेत में व्यक्ति का गला रेता हुआ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पत्नी अपने दामाद के नाम एक बीघा जमीन लिखवाने का दबाव डाल रही थी – मां

मृतक की मां उर्मिला देवी ने बताया कि जसवंत और उसकी पत्नी के बीच तीन वर्षों से विवाद चल रहा था। पुनीता और उनके दामाद अमित कुमार ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। मां ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपने दामाद के नाम एक बीघा जमीन लिखवाने का दबाव डाल रही थी। जसवंत जमीन देने को तैयार नहीं था, उसने हाल ही में अपनी जमीन सूदभरना पर दे दी थी। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी थी। सोमवार की सुबह में सूचना मिली कि घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर बेलो गांव में नहर किनारे उनके बेटे का शव पड़ा है।

पुलिस ने मृतक की पत्नी पुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है – थानध्यक्ष

चचेरे भाई रामानंद कुमार ने बताया कि रविवार रात गांव के ही अंशु कुमार ने गाड़ी पर खाद लोड करने के बहाने जसवंत को गाड़ी पर बुलाकर ले गए थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी पुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है। मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने जानकारी दी।

यह भी पढ़े : शराबी पुलिसकर्मी का कहर, घर में घुसकर किया हंगामा, वीडियो Viral

उमेश चौबे और रमण कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe