रांची: राजधानी रांची में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ और लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना आरजी स्ट्रीट में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात, नकदी और अन्य सामान चुरा लिए। पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
Highlights
बूटी मोड़ शांति नगर में 4.17 लाख की चोरी
सदर थाना क्षेत्र के शांति नगर, बूटी मोड़ में किराए के मकान में रहने वाले नवीन कुमार मिश्रा के घर में चोरों ने सेंध लगाई। नवीन कुमार सारण (बिहार) स्थित अपने गांव गए हुए थे। जब वे लौटे तो पाया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से 4 लाख रुपए के जेवरात और 17 हजार नकद गायब थे। इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
आरजी स्ट्रीट थड़पखना में बंद घर से चोरी
लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना आरजी स्ट्रीट निवासी तपन कुमार गुप्ता के घर में चोरी हुई। उनकी पत्नी 1 अप्रैल को घर से बाहर गई थीं और घर की चाबी एक परिजन को दी गई थी। जब परिजन घर देखने पहुंचे तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे करीब 3 लाख रुपए के जेवरात व नकदी गायब थे।
सुख शांति नगर में 7.40 लाख की चोरी
सदर थाना क्षेत्र के सुख शांति नगर, बूटी मोड़ में किराए के मकान में रहने वाले रामेश्वर सिंह के घर में भी चोरी की घटना हुई। रामेश्वर सिंह अपने गांव गए हुए थे और जब लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और 7 लाख रुपए के जेवरात तथा 40 हजार रुपए नकद चोरी हो चुके थे।
पुलिस जांच में जुटी, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं
तीनों मामलों में चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस ने प्राथमिकियां दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी भी मामले में चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सभी मामलों की तहकीकात कर रही है।