चान्हों में दिनदहाड़े 1.60 लाख की लूट में मची सनसनी

रांचीः दिनदहाड़े 1.60 लाख की चोरी – जिले के चान्हों में NH 75 में मदरसा चौक पर दिनदहाड़े एक दुकान से तकरीबन 1.6 लाख रुपए के लूट की वारदात हुई है। यह घटना चौक के बीचो-बीच स्थित भीड़भाड़ वाले जगह पर प्रज्ञा केन्द्र से हुई।

इस लूट की घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया। ये अपराधी दुकान में अचानक आ धमके और हथियार के बल पर दुकानदार से पैसे की डिमांड करने लगा। डर के मारे दुकानदार ने सारे रुपए निकालकर चोरों को दे दिया।

दिनदहाड़े 1.60 लाख की चोरी – घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

ये लूटेरे हेलमेट पहने हुए थे जिसके कारण इनका चेहरा नहीं पता चल रहा था। हालांकि इनका चेहरा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दिनदहाड़े इलाके में चोरी की इतनी बड़ी घटना घटने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

इसके अलावे भी पुलिस अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हैं। पुलिस उनको पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। लूट की इतनी बड़ी घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

Share with family and friends: