नालंदा : नालंदा जिले के राजगीर प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन के सबसे ऊपरी मंजिल से अज्ञात चोरों के द्वारा अनुदानित दर पर किसानों के बीच वितरण के लिए लाया गया। आठ क्विंटल 30 किलो बीज की चोरी कर लिया गया है। इस संदर्भ में बीज वितरण कर रहे कन्या ग्रुप प्रोटेक्शन कारपोरेशन के प्रोपराइटर संजय कुमार ने बताया कि बीते 17 नवंबर को किसानों के बीच अनुदानित दर पर बिहार बीज निगम का बीज को वितरण के लिए चना का बीज लाया गया था। साथ ही उसी जगह पर पूर्व से ही लाया गया मसूर का बीज भी ई-किसान भवन के तीसरी मंजिल पर रखा गया था।
आज सोमवार को जब हम लोगों ने वितरण के लिए ताला खोला तो पाया कि 790 किलोग्राम चना बीज एवं 40 किलो मसूर का बीज अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की के सहारे चोरी कर लिया गया है। बताया कि इसके पूर्व में ई-किसान भवन के निचली तल्ले में गोदाम बनाया गया था, जहां पर सेंधमारी कर चोरी की गई थी। 17 नंबर को भी वहां पर बीज नहीं के रहने के बावजूद भी सेंधमारी की गई थी। जिसके बाद इस भवन के सबसे ऊपरी मंजिल पर बीज को रखा गया था, ताकि सुरक्षित रह सके। उसके बावजूद भी चोरी की घटना की गई है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार नीतीश कुमार ने स्थानीय थाना को लिखित आवेदन दिया गया है और कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं मौके पर थाना अध्यक्ष के द्वारा चोरी की घटना की बारीकी से जांच पड़ताल भी की गई है।
बता दें कि प्रखंड परिसर में सुरक्षा गार्ड की भी व्यवस्था है लेकिन सुरक्षा की व्यवस्था के बावजूद भी प्रखंड कार्यालय छोड़ इस परिसर में स्थित अन्य सभी कार्यालय असुरक्षित है। वही ई किसान भवन में सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था नहीं है जिससे कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद का भी कहना है कि आए दिन चोरी की घटना घटित हो रही है पूर्व में भी दो बार बीज की चोरी की गई है इस बार भी बीज चोरी हुई है इससे पूरा कार्यालय असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रखंड परिसर जुआड़ियों का अड्डा बन गया है। ई-किसान भवन के समीप चबूतरे पर पूरे दिन असमाजिक तत्वों का जमाबड़ा लगा रहता है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट