औरंगाबाद : औरंगाबाद जिला के रफीगंज शहर में गुरुवार की रात दो जगहों पर लाखों रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पहली घटना शहर के आरबीआर खेल मैदान के समीप पीआरएस सुधीर कुमार सौरभ के घर की है। जहा चोरों ने लाखों की जेवर और नगदी रुपए गेट तोड़ कर चुरा लिए।
घटना की जानकारी देते हुए सुधीर कुमार सौरभ ने रफीगंज थाना में आवेदन देते हुए उल्लेख किया है कि बीते रात्रि प्रतिदिन की भांति खाना खाकर सभी परिवार के साथ सो गए। सुबह उठा तो घर के दक्षिण दिशा के गेट पर गमछा बांध हुआ था। घर के अंदर देखा तो गोदरेज का ताला टूटा हुआ पाया और सामान बिखरे हुए पड़े थे। गोदरेज में रखे ज्वेलर्स, मंगलसूत्र, सोने का चैन और अन्य जेवर गायब पाया गया। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही। वहीं 35 हजार नगद पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।
वहीं दूसरी घटना रफीगंज शहर के ब्लॉक रोड के समीप एक फोटो स्टेट दुकान की है। इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मई बिगहा निवासी उमेश कुमार ने रफीगंज थाना में प्राथमिक की दर्ज करवाते हुए उल्लेख किया है कि बीते रात्रि करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। जब आज सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का दीवार तोड़कर एवं करकट कबाड़ कर चोरों ने दुकान में रखें लैपटॉप, लेमिनेशन मशीन और स्टेबलाइजर की चोरी की गई है। बताया जा रहा है कि लगभग तीन लाख की लागत की समान चोरी कर लिया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस घटना की जांच में लग गई है और बहुत जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।
यह भी पढ़े : बाइक व पिकअप वैन में जोरदार टक्कर, एक की मौत, 2 घायल
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
