ग्रामीण इलाकों में कुछ ऐसे लोग हैं जो कहीं से उपलब्ध करवा लेते हैं शराब – सुनील कुमार

पटना : बिहार में शराबबंदी रहने के बावजूद भी लोग जहरीले शराब पी रहे हैं। जिसको लेकर बिहार सरकार के मध्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कुछ ग्रामीण इलाकों में ऐसे लोग हैं जो लोग कहीं से ना कहीं से शराब का उपलब्ध करवा लेते हैं। शराब पीते हैं जिसकी वजह से उनकी मौतें हो जाती है।

मंत्री सुनिल कमार ने कहा कि लेकिन इसको लेकर सरकार पूरी तरीके से सतर्क है। जिनको जहरीले शराब से मौत होती है उनको चार लाख का मुआवजा दिया जाता है। वहीं आगे उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके की कारोबार चलती है तो कहीं ना कहीं चूक तो जरूर होती है। इस पर हमलोग विचार करेंगे और अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं।

https://22scope.com/continuous-action-is-being-taken-on-liquor-ban-sunil-kumar/

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: