मेदिनीनगरः झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघन कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भारतीय संसद व विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं को लूटेरे करोड़पतियों/अरबपतियों व कारपोरेट के गुलामों का क्लब बनाने में भाजपा व कांग्रेस पार्टी समान रूप से जिम्मेदार है।
जारी बयान में उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व शराब कारोबारी धीरज साहू के विभिन्न कारोबारी ठिकानों पर आईटी रेड के दरम्यान 300 से लेकर 500 करोड़ रुपए नकद बरामदगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है।
पीएम अपने सांसदों व मित्रों के घर पर छापा मरवाकर दिखाए
अगर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो अपने कारोबारी सांसदों व मित्रों के घर व कारोबारी प्रतिष्ठानों पर आईटी व ईडी रेड मरवाकर देख लें,तो इनसे भी ज्यादा नकदी व अन्य नामी बेनामी सम्पतियां बरामद होंगी?
जिस देश का प्रधानमंत्री ही अडानी/अम्बानी जैसे उद्योगपतियों के चौकीदार के रूप में विश्वस्तर पर चर्चित हो कर पूर देश के संसाधनों को उन्हें सौंप रहा हो, वहां ऐसे आर्थिक अपराधियों का साम्राज्य तो कायम रहेगा ही? उन्हें यह भी तो बताना चाहिए कि कोविड काल में महेश शाह(गुजराती) के पास बरामद 14000 करोड़ रुपए ब्लैक मनी किसके थे?
पार्टी को प्राप्त धनराशि को सार्वजनिक करना चाहिए
बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं को धीरज साहू के गिरफ्तारी की मांग के पहले पलामू के अरबों रुपए के सीक्रेट सर्विस फंड व वर्दी घोटाले के आरोपी सांसद बी०डी० राम की गिरफ्तारी की मांग करनी चाहिए, लेकिन भाजपा में पीएम से लेकर साधारण कार्यकर्ता तक “कड़वा-कड़वा थू और मीठा-मीठा गप्प” की प्रवृत्ति पर कार्य करते हैं।
ये भी पढ़ें- होमगार्ड अभ्यर्थियों ने समाहरणालय भवन के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना
चाहे पीएम केयर फंड की बात हो अथवा इलेक्ट्रोल बौण्ड के जरीय पार्टी को प्राप्त धनराशि को सार्वजनिक करने की बात हो, ये भी पूरी तरह हमाम में नंगे नजर आते हैं।
बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि ऐसे पूंजिपतियों व काॅरपोरेट घरानों की गुलामी के कारण भले ही कांग्रेस की कई पीढ़ियां समाप्त हो गईं, लेकिन कांग्रेस राज में देश की गरीबी समाप्त नहीं हुई? वहीं दूसरी तरफ सबका साथ लेकर सिर्फ काॅरपोरेट का विकास करने वाली भाजपा ने देश के 80 करोड़ लोगों को 5 किलो राशन पर जिंदा रहने को मजबूर कर दिया है।