Ranchi– हेमंत ही रहेंगे सीएम – राजधानी रांची में दिन भर कयासों का दौर जारी रहा, सुबह-सुबह सीएम आवास में राजद, कांग्रेस और जेएमएम के सभी विधायकों की बैठक हुई.
वर्तमान राजनीतिक हालात और चुनौतियों पर चर्चा की गयी.
उसके बाद अचानक से तीन-तीन बसों में सवार होकर निकल पड़ें,
विधायकों का यह काफिला निकलता देखकर अटकलों का बाजार और भी गर्म हो गया.
खबर चलने लगी कि इन सभी विधायकों को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ले जाने की तैयारी है.
लेकिन अचानक से खबर आयी कि
सारे विधायक मुख्यमंत्री के साथ राजधानी से 65 किलोमीटर दूर लतरातू डैम के सफर पर निकले हैं.
कुछ ही पलों में उसकी तस्वीर भी आने लगी,
शाम होते होते सभी विधायक एक बार फिर से रांची लौट आये.
कयासों का दौर जारी, अटकलों के बीच एकजुटता के दावे
विधायक जब तक रांची वापस लौटते झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंच चुके थें,
उसके बाद शुरु हुआ कांग्रेस प्रभारी का कांग्रेसी विधायकों के साथ बैठक.
बाद में कांग्रेस की ओर से कहा गया कि यूपीए घटक दल के सभी विधायक एकजुट हैं,
सरकार पर कोई खतरा नहीं है.
हेमंत ही रहेंगे सीएम – आदिवासी मूलवासी विरोधी है भाजपा
इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बयान आया कि हेमंत सोरेन हमारे मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे. जगरनाथ महतो ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि
भाजपा आदिवासी मूलवासी विरोधी है. वह किसी भी कीमत पर आदिवासी मूलवासियों की सरकार को अस्थिर करना चाहती है.
दरअसल जगरनाथ महतो आज भंडारीदह में अपने अनुज शहीद गणेश महतो के शहादत दिवस समारोह में भाग लेने गये थें.
उन्होंने कहा कि हमलोग सभी यूपीए गठबंधन के लोग एकजुट हैं.
सरकार को कहीं से कोई खतरा नहीं होगा. सरकार आगे भी निरंतर गति से चलेगी.
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के एम्बुलेंस से मरीज नहीं ढोई जाती है शराब