Saturday, August 2, 2025

Related Posts

झारखंड में अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं, पलामू में रहा सबसे गर्म जिला

रांची: झारखंड में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होने की पूरी उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 21 मई से लेकर 23 मई तक राज्य के कुछ हिस्सों में लू चलने की आशंका है. इसके अलावा इस दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों का तापमान 40 डिग्री के आसपास ही बने रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा झारखंड मौसम विभाग के अनुसार दोपहर से तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही. जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

इन बातों का रखें ख्याल

मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 11 बजे से 03 बजे तक घर से न निकले. घर से बाहर जाते समय हल्के, ढीले और सूती वस्त्र पहन का निकले. अपने सिर को कपड़े, गमछा या टोपी से ढक कर रखे. लगातार पेय पदार्थ का सेवन करते रहे. अपने कार्य को ज्यादातर ठंडे समय में करने का प्रयास करे. मवेशियों को ज्यादातर घर के अंदर रखे. पौधे और फसलों को सिंचाई करते रहे.

झारखंड में गर्मी से रहात नहीं

कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने की आशंका 

वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने की भी आशंका जताई जा रही है. जिस कारण बिजली गिरने की भी संभावना है. झारखंड मौसम विभाग में आम लोगों से अपील की है कि इस दौरान घर से विशेष परिस्थिति में ही बाहर निकले एवं जर्जर मकान के अलावा पेड़ों से दूर रहें. मौसम में बदलाव के बाद भी तापमान में कुछ बदलाव नहीं होगा. इस दौरान सबसे अधिक गर्मी पलामू प्रमंडल में पड़ने की उम्मीद जताई गई है.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe