रोहतास: बीते दिनों रोहतास की एक छात्रा का वाराणसी में संदिग्ध मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ वाराणसी पुलिस (UP Police) छात्रा की मौत को आत्महत्या बता रही है तो दूसरी तरफ परिजन छात्रा की मौत को हत्या बता रहे हैं। इस मामले में छात्रा के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने छात्रा के परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। मामले में परिजनों ने बताया कि छात्रा की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में छात्रा के गहने तक की चोरी कर ली गई थी।
Highlights
‘Web Media को क्या नहीं दिखाना’ का रखना होगा ध्यान, WJSA के मानद सदस्य उदय चंद्र सिंह ने कहा…
UP Police पर नहीं है भरोसा
शिकायत करने पर UP Police ने पोस्टमार्टम हाउस के तीन कर्मियों पर मामला दर्ज किया और फिर बाद में जेवर बरामद की। परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर अविश्वास का भाव जताया और कहा कि संभव है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी बदला जा सकता है। परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद एक भरोसा जगा है कि न्याय जरुर मिलेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Darbhanga में कीचड़ भरे तालाब में उतरे शिवराज सिंह चौहान, किसानों के साथ समझी मखाना उत्पादन की प्रक्रिया
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट