KK PATHAK के इस आदेश से शिक्षकों में खलबली

KK PATHAK

पटना: शिक्षा विभाग लगातार अपनी सख्तियों की वजह से चर्चा में बनी हुई है। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद न सिर्फ शिक्षकों को बल्कि छात्रों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक ने एक और आदेश देकर शिक्षकों के बीच खलबली मचा दी है।

नए आदेश के अनुसार सभी जिला के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर आदेश दिया गया है कि सभी शिक्षकों को हर हाल में सुबह के 05:45 बजे तक विद्यालय पहुंचना होगा। इसके साथ 06:05 बजे तक नोटकैम से सेल्फी लेकर ग्रुप में भेजना होगा और छुट्टी के बाद 01:30 बजे के बाद फिर से भेजना होगा। अगर फोटो नहीं भेजी गयी तो फिर हेडमास्टर समेत विद्यालय के सभी शिक्षकों को गैरहाजिर माना जायेगा और सभी का वेतन काटा जायेगा। के के पाठक ने यह आदेश वीसी के जरिये भी दिया था।

बता दें कि शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद राज्य के शिक्षक आक्रोश में हैं जबकि राजनीतिक दलों ने भी मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है और शिक्षा विभाग को तानाशाह बता रहे हैं। वहीं मामले में राज्यपाल के प्रधानसचिव ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर गर्मी छुट्टी बढ़ाने का अनुरोध किया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MADHEPURA में रजनीगंधा का पैसा मांगा तो दुकानदार को मार दी गोली

KK PATHAK KK PATHAK KK PATHAK

KK PATHAK

Share with family and friends: