राज्य में छाये रह सकते हैं बादल, मौसम रहेगा शुष्क

रांची: बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में भी रहा. डालटनगंज और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. जबकि राजधानी रांची सहित कई इलाकों में बादल छाये रहे.

इस कारण न्यूनतम तापमान कम नहीं हुआ है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि झारखंड के उत्तरी हिस्सों को छोड़ अन्य इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं.

29 नवंबर को संताल परगना में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. अभी मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में कोहरा रह सकता है. उत्तरी इलाका छोड़ बारिश

का अनुमान नहीं है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि चार दिसंबर तक ऐसी ही स्थिति रहेगी. मंगलवार को भी बादल के कारण राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 26 तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेसि के आसपास रहा.

Share with family and friends: