हजारीबाग में छठ को लेकर खूब हुई सूप और दउरा की बिक्री

हजारीबागः लोक आस्था का छठ महापर्व की शुरुआत आज नहाय खाए के साथ हो गई है। जहां एक ओर छठव्रति छठ महापर्व को लेकर सभी तैयारी में जुट गई है, वहीं दूसरी ओर छठ पूजा का महत्वपूर्ण सामग्री सूप और दउरा की बिक्री को लेकर हजारीबाग में बाजार सज चुकी है। बताते चले कि हजारीबाग के बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र और गिरिडीह कोडरमा के अलावे चतरा जिला से सूप और दउरा बनकर पहुंचती है।

ये भी पढ़ें- झारखंड में 93.4% बच्चे वायु प्रदूषण को खतरा मानते हैं

महंगाई पर आस्था भारी

इसी सूप, दउरा और पूजा सामग्री के साथ छठ व्रति श्रद्धालु नदी व जलाशय के तट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं। इस बार हजारीबाग के बाजारों में 120 रुपए से लेकर ₹200 तक जोड़ा सूप और डेढ़ सौ रुपए से ₹200 तक दउरा बेचे जा रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि महंगाई बढ़ जाने से इस बार थोड़ी सामानों के दर में वृद्धि हुई है। लेकिन खरीदारों में कोई असर नहीं पड़ा है।

Share with family and friends: