मोकामा : मोकामा प्रखंड के बरहपुर गांव में पीएम ग्रामीण आवास योजना में अनियमितता का मामला उजागर होते ही मोकामा से पटना तक खलबली मच गई है। इस अनियमितता की जांच के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर गहन जांच की गई। लाभुकों ने सूची में नाम जोड़ने और हर किस्त पर मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया। जांच अधिकारी ने कुछ लाभुकों से घर पर जाकर जानकारी हासिल की। लाभुकों ने आरोप विकास मित्र पर पैसे वसूलने की शिकायत की। दूसरी ओर विकास मित्र ने आवास योजना में पैसे वसूलने की शिकायत को सिरे से खारिज करते हुए इसे गहरी साजिश करार दिया और जांच के दौरान अपनी गैर मौजूदगी पर सवाल खड़ा किया है।
यह भी पढ़े : अनशन पर बैठे जिला पार्षद कुमार नवनीत हिमांशु, कहा- फिर से शुरू हो ट्रेनों का नियमित ठहराव…
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट