पटना के पॉश इलाके में आग लगने से मची अफरातफरी, मौके पर पहुँची दमकल की टीम
पटना : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। घटना पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड की बताई जाती है जहां पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के नजदीक अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग की सूचना पर पहुँची दमकल की टीम
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और दमकल विभाग को तत्काल इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
मां भगवती कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में लगी आग, मची अफरातफरी
मिली जानकारी के अनुसार पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित मां भगवती कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में मंगलवार शाम आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल की पांच गाड़ियों को लगाया गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एहतियातन आसपास के लोगों को कुछ देर के लिए दूर रखा गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। दमकलकर्मी तेजी से आग बुझाने में जुटे गए, ताकि आग आसपास की दुकानों और इमारतों तक न फैल सके। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। घटना के बाद एहतियात के तौर पर इलाके में लोगों की आवाजाही को सीमित किया गया।
ये भी पढ़े : राहुल गांधी पर बयान के बाद कांग्रेस के निशाने पर शकील अहमद, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने दी नसीहत
Highlights


