बाघमाराः कतरास थाना अंतर्गत श्री श्री गणेश पूजा समिति राजेंद्र नगर रानीबाजार के द्वारा शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतरी नदी की ओर जा रहे थे. इसी बीच चौधरी नर्सिंग होम के पास गाने पर डांस को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद शांत कराने के बाद सभी विसर्जन के लिए आगे बढ़े. लेकिन लौटने के दौरान चौधरी नर्सिंग होम के पास पत्थरबाजी कर दिया गया. दोनों ओर से पत्थर बाजी होने लगा. जिससे कई लोग चोटिल हुए और कई लोगों को आंशिक छोटे आई. मामले की सूचना मिलने के बाद कतरास थाना से पुलिस बल पहुंची. इसके बाद थाना प्रभारी ने लोगों से पूछताछ कर रही है. डीजे वाले को कतरास पुलिस ने जब्त कर लिया है.
रिपोर्ट – सूरजदेव मांझी