Arrah के शोरूम में 25 करोड़ की नहीं हुई थी लूट, एसपी ने बताया…

भोजपुर: आरा (Arrah) के शोरूम में हुए लूटकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में भोजपुर एसपी राज ने प्रेसवार्ता कर बताया कि Arrah के तनिष्क शोरूम लूटकांड में अपराधियों ने 25 करोड़ नहीं बल्कि 10 करोड़ 9 लाख रूपये के जेवर की लूट हुई थी। मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 5 कारतूस, शोरूम के गार्ड से लूटा गया राइफल बरामद किया है।

लूटकांड के बारे में भोजपुर एसपी राज ने बताया कि Arrah के पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में भोजपुर के पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद बड़हरा के रास्ते भाग रहे थे। पुलिस ने भाग रहे अपराधियों को जब पकड़ने की कोशिश की तो उन लोगों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें गोली लगने से दो लुटेरे घायल हो गए। इनका इलाज Arrah के सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने इन लुटेरों के पास से गहनों से भरा दो बैग बरामद किया है।

यह भी पढ़ें – CM हाउस में घुस सकते हैं अपराधी, आरा की घटना पर रोहिणी का तंज…

भोजपुर एसपी ने बताया कि लूट कांड में 6 लोग शामिल थे। इसके अलावा अन्य अज्ञात भी शामिल है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। लूट कांड में बाहर का लुटेरा गैंग के संलिप्त होने की बात सामने आई है। भोजपुर एसपी ने बताया कि इस लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और लूटे गए जेवरातों में से आधे बरामद किये गये हैं। मामले को लेकर थाना में 10 करोड़ 9 लाख के लूट का मामला दर्ज कराया गया है। अपराधी तीन झोला में गहना लेकर भागे थे, जिसमें से दो झोला बरामद कर लिया है। मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रह है।

यह भी पढ़ें- Bihar में फिर निकली बंपर वैकेंसी, इस विभाग ने 19 हजार से अधिक पदों…

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

Bhojpur से नेहा की रिपोर्ट
Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img