रांची: गर्मी ने अपना प्रचड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कई जिलों का तापमान अभी से 40 डिग्री के पार है. गर्मी का सबसे अधिक असर कोल्हान में देखने को मिल रहा है,जहां कई स्थानों पर अभी से लू चल रहा है.
एक दिन पहले रांची का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच था जो समान्य से करीब दो डिग्री अधिक था. इसका असर जनजीवन पर भी दिखा.
वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41.1, चाईबासा का 41 तथा सरायकेला-खरसावां का तापमान 42 डिग्री सेसि के करीब रहा. डालटनगंज का तापमान भी 40.1 डिग्री सेसि रहा.
12 अप्रैल तक बारिश का अनुमार मौसम केंद्र के द्वारा लगाया गया है.रांची में सात आठ अप्रैल को हल्के बादल छाये रह सकते है.गर्जन के साथ वारिश भी हो सकती है. 9 से 11 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने का अनुमार है, इसके बाद 10 से 12 अप्रैल को हल्की बारिश का अनुमान है.