रांची: झारखंड के सबसे हॉट सीट खूंटी में एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस में सीधी और रोमांचक टक्कर होने की उम्मीद है. कांग्रेस ने खूंटी में अर्जुन मुंडा के खिलाफ कालीचरण मुंडा को टिकट दिया है.
कालीचरण मुंडा ने पिछले चुनाव में अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर दी थी. अर्जुन मुंडा और कालीचरण के बीच मात्र 1400वोटों का अंतर था.
खूंटी लोकसभा सीट को लेकर चुनाव पंडितों का कहना है कि इस सीट पर कांग्रेस को पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर देनी चाहिए थी.
कालीचरण मुंडा के रुप में कांग्रेस के पास एक अच्छा जनप्रतिनिधि था लेकिन कांग्रेस ने इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा करने पर देरी कर दी जिसके कारण पिछड़ती हुई दिख रही थी, दूसरी तरफ इस मामले में बीजेपी के नेताओं ने कहा है कि अर्जुन मुंडा ने इस क्षेत्र में काफी विकास किया है जिसका सीधा लाभ वहां की जनताओं को मिला है.
जनता अर्जुन मुंडा को अपना समर्थन देगी. वहीं कांग्रेस ने अर्जुन मुंडा का विरोध करते हुए कहा है कि अर्जुन मुंडा का अपने लोकसभा क्षेत्र से कम ही वस्ता रहता है. उनका अधिकतर समय दिल्ली में ही बितता है यहां की जनता की समस्याओं का समाधान तब कर पाएंगे जब वो खूंटी में खुद मौजूद हो पाएंगे.