रांची: बीआईटी मेसरा में 15 फरवरी को आयोजित प्लेटिनम जुबली सेलीब्रेशन कार्यक्रम में हल्का फेरबदल किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के रांची पहुंचने और उनके मूवमेंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया। पहले यह कार्यक्रम 10 बजे निर्धारित था, अब यह कार्यक्रम 11 बजे शुरू होगा।
राष्ट्रपति के मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है, जिससे परीक्षा के समय 9:30 बजे से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को कोई समस्या न हो। बैरिकेडिंग की वजह से वाहनों का परिचालन कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है, जिससे परीक्षार्थियों को समय पर केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत हो सकती थी।
इसके समाधान के लिए बीआईटी मेसरा के कार्यक्रम को एक घंटे बढ़ाया गया है, जिससे परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा, ट्रैफिक के समुचित प्रबंधन के लिए वैकल्पिक रास्ते भी निर्धारित किए गए हैं। रिंग रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है और राजभवन से कांके रोड होते हुए रिंग रोड से बीआईटी मेसरा तक पहुंचा जा सकता है, या फिर बाइपास बूटी मोड़ से बीआईटी मेसरा जाने का रास्ता अपनाया जा सकता है।