NDA
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा के दौरान अररिया के सांसद प्रदीप सिंह के हिंदू बनना होगा वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लाइव आ कर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोला। तेजस्वी ने सीधे शब्दों में कहा था कि अगर मुसलमानों पर किसी प्रकार का खतरा होगा तो राजद और तेजस्वी यादव चुप नहीं बैठेंगे, ईंट से ईंट बजा देंगे।
उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार में अगर किसी तरह का दंगा होता है तो इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार होंगे। तेजस्वी यादव के बयान को लेकर हमारे संवाददाता विवेक रंजन ने मंत्री नीरज कुमार बबलू से बात की। बातचीत के दौरान मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि तेजस्वी यादव न तो मुसलमानों के लिए चिंतित हैं और न ही दंगा के लिए चिंतित हैं। वे चिंतित इसलिए हैं कि उन्हें लग रहा है कि उनका वोट खिसक रहा है।
उन्हें मुस्लिम की नहीं वोट बैंक की चिंता है
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव इन दिनों मुसलमानों या दंगा को लेकर चिंतित नहीं हैं। उनकी चिंता है कि जिस तरह से यात्रा निकल रहा है और हिन्दू गोलबंद हो रहा है उससे हमारा जनाधार खिसक रहा है। हमारा एमवाय का समीकरण भी बिखरने लगा है। अब यादव समुदाय और मुस्लमान भी भाजपा को वोट देने लगा है। उन्हें चिंता इसी बात की हो रही है। वे परेशान हो रहे हैं कि इस तरह से यात्राएं निकल रही है, भारी भीड़ जुट रही है लेकिन कहीं दंगा नहीं हो रहा है।
एनडीए सरकार में नहीं होगा कोई दंगा
वे लोग चाहते हैं कि बिहार में दंगा हो। अगर बिहार में दंगा होगा तो इस तरह का बयानबाजी करने वाले लोग जेल जायेंगे। इस तरह के बयानबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला नहीं है। आप चाहते हैं कि दंगा हो लेकिन बिहार में दंगा होने वाला नहीं है। आप चाहते हैं कि दंगा हो लेकिन यहां कभी दंगा नहीं होगा। आपके ही राज में बार बार दंगा होता था, एनडीए के शासन में दंगा नहीं होता है। आपका सारा साजिश फेल हो जायेगा दंगा करवाने का।
हम हिन्दू हैं तो क्यों न कहें
वहीं चार नेताओं के सुरक्षा बढ़ाए जाने पर तेजस्वी के बयान पर मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कोई भड़काने वाला बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा था कि हमको हिन्दू होना पड़ेगा तो इसमें क्या गलत है। हमें गर्व है कि हम हिन्दू हैं और हम क्यों नहीं कहेंगे। जो बाकि धर्म के हैं वे भी गर्व से कहें, हमें कोई परेशानी नहीं है। सभी धर्म के लोग अपने धर्म को आगे बढ़ाते हैं तो हम कर रहे हैं तो इसमें गुनाह की बात क्या है। जो चाहते हैं कि दंगा हो उनकी मंसा पूरी नहीं होगी।
उन्हें चिंता है कि अब कभी सत्ता में नहीं आएँगे
लालू यादव के बयान पर मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि वे क्यों परेशान हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बार बार कह दिया है कि दो बार गलती हो गई है अब आजीवन उनके साथ नहीं जायेंगे। उन्हें परेशानी इसी बात की हो रही है कि उन्हें अब नीतीश कुमार का साथ नहीं मिलेगा। हमारा दावा है कि 2025 विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में एनडीए के लोग जीतेंगे और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्हें बस इसी बात की चिंता सता रही है।
यह भी पढ़ें- Bihar में कौन सद्भावना बिगाड़ रहा है?, ऐसा इंजेक्शन देंगे कि फिर…., जदयू ने तेजस्वी यादव….
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA NDA
NDA