Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

BPSC री-एक्जाम को लेकर 3 जनवरी को पूरे बिहार में होगा रेल चक्का जाम

पटना : 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। परीक्षा में कई सेंटर पर गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं लेकिन आयोग इसे मानने को तैयार नहीं है। लगातार अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव और प्रशांत किशोर आदि लगे हैं। हालांकि अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस बीच शुक्रवार यानी तीन जनवरी 2025 बिहार बंद का ऐलान हो गया है।

बिहार बंद ‘छात्र युवा शक्ति’ के बैनर तले होगा इसमें पप्पू यादव भी पटना में रहेंगे। बिहार बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है। उधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि बच्चों के भविष्य के साथ मैं कोई समझौता नहीं करूंगा। किसी भी सीमा पर जाना हो तो हम जाएंगे। प्रश्न पत्र लीक को मैंने चुनौती में लिया है। जब तक नालंदा के पेपर लीक के मामले के चोली-दामन के संबंध को हम पूरे साम्राज्य को खत्म नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

यह भी देखें :

इससे पहले भी हुआ था रेल चक्का जाम

आपको बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर, 2024 को बिहार के कई जिलों में रेल चक्का जाम किया गया था। सड़कों पर भी गाड़ियों को रोका गया था। दरभंगा में आइसा की ओर दिल्ली जाने वाली ट्रेन को रोक गया था तो वहीं आरा में AISA एवं RYA की ओर से बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोका गया था। हालांकि बंद का असर मिलाजुला दिखा था। अब देखना होगा कि जब खुद बंद के समर्थन में सांसद पप्पू यादव उतर रहे हैं तो यह कितना असरदार रहने वाला है।

यह भी पढ़े : 4 जनवरी को BPSC की परीक्षा होगी या नहीं, आयोग के सचिव ने किया क्लियर…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe