PayTM को थर्ड पार्टी यूपीआई एप की मंजूरी, ये चार बैंक देंगी पेमेंट सर्विस

paytm

पेमेंट यूपीआई सर्विस प्रदाता PayTM को एनपीसीआई ने बड़ी राहत दी है। एनपीसीआई ने पेटीएम को थर्ड पार्टी यूपीआई बनने के लिए हरी झंडी दे दी है। पेटीएम को थर्ड पार्टी यूपीआई एप के लिए चार बैंक सर्विस देंगे जो की पेमेंट सर्विस उपलब्ध कराएगी। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक पेटीएम को पेमेंट सर्विस देंगी।

विदित हो कि PayTM बैंक 15 मार्च से बंद होने जा रही है जिसके बाद एनपीसीआई ने पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के रूप में मान्यता दे दी है।

जिसमें पेटीएम मल्टी बैंक मॉडल पर काम करेगा। एनपीसीआई ने पेटीएम को पुराने हैंडल्स व अन्य सर्विस से आवश्यकतानुसार माइग्रेट करने की सलाह दी है और जल्द ही पीएसपी बैंक से जुड़ने का निर्देश भी दिया है। इन चारों पेमेंट सर्विस बैंक्स के साथ पेटीएम यूपीआई सर्विस देगी।

https://22scope.com

https://youtube.com/@22scope

Share with family and friends: