पटना : बिहार पुलिस ने 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने का फैसला किया है। इस कदम का उद्देश्य पुलिस विभाग में कार्यशील और फिट कर्मियों को बनाए रखना है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी एसएसपी, एसपी और रेल पुलिस के एसपी को एक आदेश जारी कर इस संबंध में एक लिस्ट बनाने को कहा है। यह लिस्ट उन पुलिसकर्मियों की होगी जिन्हें इस साल 31 मार्च तक रिटायर किया जा सकता है, जिनमें से कुछ गंभीर बीमारियों की वजह से ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं।
आदेश में किसे शामिल किया जाएगा?
इस आदेश के दायरे में सिपाही से लेकर डीएसपी स्तर तक के अफसरों को शामिल किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस लिस्ट को तैयार करने में पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को आधार बनाने का फैसला किया है, जिससे विभाग में हलचल मच गई है। पुलिसकर्मी इस बात से चिंतित हैं कि उनके खिलाफ पूर्वाग्रह या गलत नीयत से उनका नाम जबरन रिटायरमेंट लिस्ट में डाला जा सकता है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि इस आदेश से भेदभाव होने की संभावना है, जिससे पुलिस फोर्स का मनोबल गिर सकता है।
यह भी पढ़े : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज औरंगाबाद को स्कूल व अस्पताल समेत देंगे कई सौगात
यह भी देखें :