होली का त्योहार रंगों से सजा है, एक-दुसरे को रंगों से सराबोर करने और चेहरे पर
रंग-गुलाल मलने का अपना ही मज़ा है और यही मस्ती तो होली को खुशियों का त्योहार बनाती है.
पर दिक्कत तो होली खेलने के बाद शुरू होती है, जब रंगों को छुड़ाने की बारी आती है.
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं, जिससे होली में रंगों को छुड़ाना
आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.
- सरसों तेल का करें उपयोग : जब भी रंग खेलने के लिए निकलें, तो अपने बालों, चेहरे,
- हाथों और बाकी शरीर पर सरसों का तेल लगा लें. इससे रंग आपकी त्वचा से चिपकेंगे नहीं . और फिर जब आप नहायेंगे तो सरसों के तेल की वजह से रंग काफी जल्दी छूट जायेंगे.
- सिरका-आवलें से धोएं बाल : अगर आप चाहते हैं की आपके बाल होली के रंगों से ख़राब ना हो, तो इसके लिए आप रात में ही सूखे आवलों को पानी में भिंगो कर रख दें, साथ ही बालों में गुनगुने तेल का मसाज करें, होली के बाद रंग लगने पर उसे छुड़ाने के लिए पहले किसी नेचुरल शैम्पू से सिर धोएं. फिर आवले के पानी में सिरका मिला कर बाल धो ले. बाल पहले की तरह चमकदार हो जायेंगे.
- होली पर लालगंज कुराईच नहर में नहाने गए तीन बच्चे पानी की तेज धार में बहे