शेखपुरा : अरियरी प्रखंड महुवैत गांव में चोरों के द्वारा पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दो दिनों से 10 से ज्यादा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। जबकि पुलिस अंधेरे में ही तीर मार रही है। ताजा मामला शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के महुवैत गांव का है। जहां गृहस्थी पूरा परिवार घर में सब रहे थे इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौका का फायदा उठाकर घर में रखे नकदी सहित ज्वेलरी की चोरी कर मौके से फरार हो गया। जब सुबह घरबालो की नींद टूटी तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और गोदरेज खुला है।
पीड़ित शशि भूषण मिश्रा ने बताया की घर में रखे एक लाख 10 हजार रुपया नगद, दो भर सोना और 10 भर चांदी के जेवरात की चोरी कर लेने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद परिवार के लोगों के द्वारा जानकारी स्थानीय थाना को दिया गया।गौरतलब है कि दो दिनों के दौरान शेखपुरा शहरी क्षेत्र में साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से ज्यादा चोरी की घटना हुई है जबकि पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। शहर में इन दिनों चोरी का मामला मे काफी इजाफा हुआ जबकि पुलिस अब भी मामले की जांच ही कर रही है किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़े : सीमेंट और सरिया की चोरी करते हुए 8 चोर रंगे हाथ गिरफ्तार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
कुमार सुबिद की रिपोर्ट