सीमेंट और सरिया की चोरी करते हुए 8 चोर रंगे हाथ गिरफ्तार

सीमेंट और सरिया की चोरी करते हुए 8 चोर रंगे हाथ गिरफ्तार

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली है। जब पुलिस ने गोडाउन में रखे सीमेंट और सरिया की चोरी करते हुए आठ चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की सरिया, सीमेंट और ट्रक भी बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्यवाही बरौली थाना के बनकट गांव के समीप से किया है।

एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि रविवार की बीती रात बरौली थाना के बनकट गाव स्थित एक गोदाम में आठ की संख्या में ट्रक लेकर पहुंचे चोरों ने सरिया और सीमेंट की चोरी कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची बरौली पुलिस ने छापेमारी कर सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी चोर यूपी और गोपालगंज के रहने वाले है। सभी चोरों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इन चोरों की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

यह भी पढ़े : नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share with family and friends: