35.6 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

बिहार: आईजी साहब की सरकारी पिस्टल चुरा ले गए चोर

हिरासत में होमगार्ड जवान का बेटा

पटना : आईजी साहब की सरकारी पिस्टल- बिहार में चोरी और लूट के तो आपने कई मामले सुने होंगे.

लेकिन राजधानी पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है,

जहां आईजी विकास वैभव की लाइसेंसी रिवाल्‍वर ही चुरा ली गई.

ये चोरी उनके ही आवास से हुई है. जो पिस्टल चुराई गई है वह सरकार है.

22Scope News

9 एमएम की ग्लॉक पिस्टल को पुलिस मुख्यालय द्वारा आईपीएस विभाग वैभव को आवंटित किया गया था,

लेकिन गुरुवार को चोर ने इसे चुरा लिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. शक के आधार पर घर की सफाई करने वाले होमगार्ड जवान के बेटे को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उसे गर्दनीबाग से पकड़ा है. उसे थाने ले जाकर उससे पूछताछ की गई.

22Scope News

घर की सफाई करने आया था होमगार्ड जवान का बेटा

मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ आईजी विकास वैभव के घर में सफाई करने के लिए होमगार्ड जवान वीरेंद्र राम ने अपने बेटे सुधांशु को भेजा था. दरअसल, वीरेंद्र राम का ऑपरेशन होने के कारण उन्हें बेड रेस्ट दिया गया है. यही वजह है कि उन्होंने अपने बेटे को ही सफाई के लिए ड्यूटी में लगाया था. वहीं, कल यानी गुरुवार को आवास से लाइसेंसी रिवाल्‍वर की चोरी हो गई. पहले उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो आईजी को सुधांशु पर शक हुआ. मामले की सूचना गर्दनीबाग पुलिस को दी गई.

22Scope News

आईजी साहब की सरकारी पिस्टल: गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन विभाग में तैनात हैं विकास वैभव

जो जानकारी मिली है उसके अनुसार विकास वैभव 2003 बैच के आईपीएस पदाधिकारी हैं. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद इलाके में रह रहे हैं. फिलहाल वो महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन विभाग में तैनात हैं. एनआईए में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद बिहार में जब उन्होंने योगदान दिया बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा उन्हें साल 2015 में आत्मरक्षा के लिए 9 एम का ग्लॉक पिस्टल आवंटित किया गया था. आत्मरक्षा के मकसद से वो हर रोज अपने साथ ही पिस्टल रखते थे और कार्यालय लेकर भी आते थे और रात में अपने शयन कक्ष के बगल में रखे साइड टेबल पर जो दराज था उसी में रख देते थे.

22Scope News

रिपोर्ट: राजीव कमल

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles