Madhepura में चोरों ने जिला स्वास्थ्य समिति के ऑफिस से चुराई लाखों की संपत्ति

Madhepura

मधेपुरा: मधेपुरा में इन दिनों चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है तभी तो चोरों ने सरकारी कार्यालय में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने बुधवार की रात मधेपुरा के जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में लाखों रूपये के संपत्ति की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मामले में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम प्रिंस ने बताया कि बुधवार की रात सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी कर ली। सुबह कार्यालय खोलने के लिए जब परिचारी पहुंचा तो मामले की जानकारी हुई।चोरों ने कार्यालय का ताला काट कर चोरी की है। उन्होंने बताया कि चोरों ने 32 इंच का टीवी, टैब, सेटटॉप बॉक्स समेत कई अन्य सामानों की चोरी कर ली। वहीं अहम दस्तावेज रखे जाने वाले गोदरेज भी खुला हुआ था।

चोरों ने जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी वेश्म का दरवाजा तोड़ कर एक लैपटॉप की भी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि चोरो ने कार्यालय से सभी सीसीटीवी का हार्डडिस्क भी चोरी कर ली है। घटना की सूचना पर मधेपुरा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Surat की ऊर्जा-दक्ष MSME इकाइयों को मिल सकती है ब्‍याज सब्सिडी

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

MADHEPURA MADHEPURA Madhepura Madhepura

MADHEPURA

Share with family and friends: