Ranchi : झारखंड के पहले ट्रांसपोर्ट नगर का सीएम हेमंत सोरेन ने आज विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम ने ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2 की भी आधारशिला रखी। इस दौरान उनके साथ मंत्री हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माझी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
Ranchi : ट्रांसपोर्ट नगर मील का पत्थर साबित होगा
इस दौरान सीएम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर के शुरू होने से अब यहां जल्द चहल-पहल नजर आने लगेगी। मुझे विश्वास है कि क्षेत्र के विकास में यह ट्रांसपोर्ट नगर मील का पत्थर साबित होगा। राजधानी रांची के इस ट्रांसपोर्ट नगर से झारखंड की कनेक्टिविटी देश के हर कोने से होगी। देश के कोने-कोने में यहां से आने और जाने की सुविधा मिलेगी।
इस दौरान व्यापारियों को भी काफी सहूलियत होगी जिसमें बड़े-बड़े माल लाने और ले जाने की व्यवस्था रहेगी। ट्रांसपोर्ट नगर से अब शहर के अंदर तक जान के लिए छोटे-छोटे वाहनों का उपयोग होगा जिससे शहर के अंदर बड़े वाहनों के कारण लगने वाली जाम से भी राहत मिलेगी। राजधानी रांची का यह क्षेत्र पिन प्वाइंट बन गया है जिसको राजधानी रांची की जनता कभी नहीं भूलेगी। अब मालवाहक वाहन सीधे तौर पर यहां पहुंच सकेगी।
113.24 करोड़ रुपए की लागत से बनी है ट्रांसपोर्ट नगर
बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की कुल लागत 113.24 करोड़ रुपए है। 40.68 एकड़ में बनकर तैयार हुए ट्रांसपोर्ट नगर में 424 भारी मालवाहकों की क्षमता है। वहीं मुख्यमंत्री ने लगभग 9 एकड़ में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के दूसरे फेज की भी आधारशिला रखी। दूसरे फेज का काम लगभग 18 महीनों में पूरा होगा। जिसमे लगभग 57 करोड़ खर्च होंगे। तैयार होने के बाद यहां 256 भारी वाहनों की पार्किंग हो सकेगी।
Highlights